ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
datia, ASI committed suicide , hanging himself

थाना गोदन में पदस्थ ASI ने थाना परिसर में बने ........   शासकीय क्वाटर में मंगलवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ........  

  दरअसल मामला दतिया जिले के गोंदन थाना में पदस्थ ......... ASI प्रमोद पावन से जुड़ा हुआ है .........उन्होंने मंगलवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ..... उनका शव कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया .........ASI  ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी जारी किया .......... जिसमे  उन्होंने थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया, थरेट थाना प्रभारी अनफासुल हसन, ..........  गोदन थाने के ड्राइवर रूपनारायण यादव और रेत माफिया बबलू यादव पर ..........  मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं...........वीडियो में प्रमोद ने कहा कि उन्हें पिछले 15 दिनों से........... थाने से बाहर नहीं जाने दिया गया और ..........लगातार जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया जा रहा था  ..........मौके पर पहुँची पुलिस व एफएसएल टीम ने  जांच शुरू कर दी ..........वही परिजनों ने वरिष्ठ अधिकारियों से दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.......

Dakhal News 22 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.