मगरमच्छ के रेस्क्यू के लिए टीम सक्रिय
khatima, Team active, rescue of crocodile
बरसात के मौसम में नदी नालों का जलस्तर बढ़ने से .......मगरमच्छ नदी नालों से निकल कर .......आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच रहे हैं.......  इसके चलते वन विभाग द्वारा लोगो को सतर्क रहने के लिए कहा गया है .......

 खटीमा में लगातार हो रही बारिश और नदी नालों के उफान पर होने से  ...... जगह-जगह मगरमच्छ निकलने की घटनाएं बढ़ती जा रही है.........जिससे वहा रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है ........ वे घरों से निकलने से डर रहे है... लोगों में मगरमच्छ द्वारा जनहानि होने का भय बना हुआ है ......... इसी बीच आई टी आई के समीप नाले के किनारे भी .....  कई मगरमच्छ है जिन्हें पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की मांग की गई  ........ तो वही शनिवार देर शाम इस्लामनगर में  ........ नाले के समीप लगी आबादी के पास  ........  मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया........ वन विभाग को इसकी सूचना मिलते ही तत्काल रेस्क्यू चलाया गया और .......  मगरमछ को पकड़कर उसके प्राकृतिक आवास मे छोड़ दिया गया .... इस  दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी  ......

 

Dakhal News 22 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.