Patrakar Vandana Singh
मध्यप्रदेश की राजधानी से सटा हुआ एक गावं ऐसा भी हैं जहाँ सड़क नहीं हैं ..... बार – बार ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारी व नेताओं से मिन्नते भी करते हैं मगर इन ग्रामीणों की कही सुनवाई नहीं हुई ....
सड़क की गुहार लगते हुए ग्राम खेड़ापूरा के ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा .... और vo धरने पर बैठ गए .... चार दिन से गांव के धरना दे रहे थे .... चार दिन बाद स्थानीय प्रशासनिक अधिकारीयों ने सुध ली और गांव पहुंचे मगर सिवाए आश्वासन के कुछ नहीं दिया .... सड़क अभी भी कोसों दूर है .... शासकीय अधिकारियों को ज्ञापन भी दिए क्षेत्रीय विधायक को भी अवगत कराया लेकिन विडंबना ये हैं की आजादी के बाद से आज तक गांव खेड़ा पूरा के लोगों को आज तक पक्की सड़क नहीं मिल पाई हैं .... गांव के लोगों का कहना है कि हमारे गांव को आज तक गांव का दर्जा भी नहीं दिया गया है .... नगर परिषद जावर के पूर्व अध्यक्ष शैलेश कुमार वैद्य को यह बात पता चली तो वहां गांव के लोगों के बीच पहुंचे एवं गांव के लोगों से चर्चा की तथा गांव के लोगों के साथ ही धरने पर बैठे गए .... सभी ग्राम वासियों ने गांव पदयात्रा निकाली और जावर तहसील पहुंचें ... पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेश ने नेतृत्व किया ग्रामीणों के साथ युवा नेता जीवन राज द्रविड़ ने मोर्चा संभाला .... गांव के लोगों का दर्द बताने पैदल निकल पड़े .... जैसे ही यह बात विभिन्न पार्टियों एवं संगठनों को पता चली तो कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कमल सिंह पहलवान, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद सिंह ठाकुर युवा नेता शैलेंद्र बावड़ी करणी सेना अध्यक्ष अंकुश ठाकुर समाजसेवी राजेंद् टगर भी विरोध प्रदर्शन में जुड़ गए .... सड़क न होने के मामले को सभी ने मुखर होकर प्रशासन को अवगत करया .... यात्रा के दौरान रोचका नजारा देखने को मिला जहाँ .... तहसील कार्यालय के रास्ते में आष्टा जनपद सीईओ एवं पंचायत सेक्रेटरी गांव के लोगों से आग्रह करते दिखे .... की हम जल्दी ही रोड पर चुरी और मोरम डलवाएंगे परंतु ग्रामीण बहुत भारी संख्या में थे गांव के महिला बुजुर्ग के साथ-साथ छोटे बच्चे भी पैदल चल रहे थे उन सभी ने अधिकारियों को तहसील आने का कहा .... और वहीं पर निराकरण करने की बात कही .... नारे लगाते हुए सभी लोग तहसील कार्यालय जावर पहुंचे .... तहसील के बाहर इतनी भारी संख्या में ग्रामीणों को देखकर तहसीलदार जावर ओम प्रकाश चोरमा ने उनके दर्द को समझा तथा प्रधानमंत्री सड़क योजना की अधिकारी अवस्थी को तत्काल टेंडर करवा कर सड़क कार्य प्रारंभ करवाने का कहा .... एसडीएम आष्टा नितिन टाले ने बहुत ही सख्त लहजे में जिम्मेदार अधिकारियों को मोबाइल पर फटकार लगाई और खेड़ापुरा के ग्रामीणों को वादा किया कि 2 दिन के अंदर अंदर ग्राम खेड़ापूरा मै मोरम तथा गिट्टी चुरी का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा .... एसडीएम आष्टा के आश्वासन पर 2 दिन के लिए धरने को स्थगित किया गया .... ग्रामीणों ने कहा कि यदि दो दिन के अंदर कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो वह दो दिन बाद गुरुवार को पुनः तहसील जावर के सामने आकर बैठ जाएंगे
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |