स्वीट्स की दुकान पर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी
khatima, Food Safety Department, raids sweets shop

कुमाऊं डेयरी नाम से चल रही......मिठाई की दुकान में एक्सपायरी मिठाई बेचने का मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया......लोगों ने इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग से की......जिसके बाद विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और बड़ी मात्रा में एक्सपायरी मिठाई और अन्य खाद्य सामग्री जब्त की है ......

 खटीमा नगर की  मिठाई की दुकान में उस समय हड़कंप मच गया जब एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा कुमाऊं स्वीट्स से खरीदी गई मिठाई में फबूंदी और बदबू पाई गई...... जैसे ही व्यक्ति ने मिठाई का डब्बा घर पर खोला, उसमें से तेज दुर्गंध आई... और जब वह शिकायत लेकर दुकान पर पहुँचा .. .. तो मिठाई में फफूंदी देखकर विवाद शुरू हो गया....  दुकानदार एक समुदाय विशेष से संबंधित बताया जा रहा है...  जिसकी खटीमा में कुमाऊं डेयरी नाम से कई दुकानें हैं....  मौके पर पहुँची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जांच के दौरान बड़ी मात्रा में कई खाद्य पदार्थ  एक्सपायरी पाए.....  बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए दुकानदार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की....  तहसीलदार और खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मीडिया को बताया कि सैंपल लिए गए हैं और जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी

Dakhal News 21 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.