Patrakar Vandana Singh
उत्तर प्रदेश के आगरा से अवैध धर्मांतरण के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है..... पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क के मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है..... आरोपी से मिली चौंकाने वाली जानकारी ने पूरे सिस्टम को हिला कर रख दिया है.....
दिल्ली के मुस्तफाबाद से पकड़े गए अब्दुल रहमान के पास से धर्मांतरण से जुड़ी कई आपत्तिजनक किताबें बरामद की गई हैं..... पुलिस को उसी घर से एक युवती भी मिली है, .....जो नवंबर में हरियाणा के रोहतक से लापता हुई थी.....अब्दुल रहमान यूपी के चर्चित धर्मांतरण गैंग की कमान कलीम सिद्दिकी के जेल जाने के बाद संभाल रहा था.....उसके यूट्यूब चैनल ‘द सुन्नाह’ पर 1.69 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, .....और इस चैनल के जरिए वह इंग्लिश में कट्टर विचारधाराएं फैला रहा था..... पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हिंदू लड़कियों को इस्लामिक वीडियो दिखाकर प्रभावित किया जाता था..... चैनल पर 1500 से अधिक वीडियो अपलोड हैं....., जिनमें धर्म परिवर्तन को बढ़ावा देने वाला कंटेंट शामिल है..... आरोपी सिर्फ 12वीं फेल है, लेकिन अंग्रेजी में धाराप्रवाह भाषण देकर युवाओं को बहकाता था.....आगरा में जूता कारोबारी की दो पढ़ी-लिखी बहनों को फंसाकर उनके नाम बदलवा दिए..... चार महीने की छानबीन के बाद पुलिस ने इन दोनों बहनों को भी सकुशल बरामद कर लिया..... अब तक इस गैंग के 11 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और जांच का दायरा कई राज्यों तक फैल गया है.....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |