
Dakhal News

प्रदेश में एक के बाद एक घोटालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.....शहडोल के ड्राई फ्रूट घोटाले की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि.... मऊगंज से गद्दा-चद्दर घोटाला सामने आया है.....जल गंगा संवर्धन अभियान के नाम पर महज़ 40 मिनट के कार्यक्रम में 10 लाख रुपये खर्च दिखाया गया है ..... सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है की गद्दे और चादरें बिजली की दुकान से किराए पर ली गईं.......
मऊगंज जनपद के खैरा ग्राम में 17 अप्रैल को आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यक्रम में भ्रष्टाचार की परतें एक-एक कर खुल रही हैं.....प्रशासनिक दस्तावेजों के मुताबिक पूरे आयोजन का भुगतान प्रदीप इंटरप्राइजेज नाम की एक दुकान को किया गया है ..... बिजली की दुकान के नाम पर किराना, टेंट, मिठाई, लाइट, चाय-नाश्ता और पानी तक के बिल बना दिए गए है ..... पर क्षेत्र में इस नाम की कोई दुकान मौजूद ही नहीं है..... कार्यक्रम में मौजूद जनपद अध्यक्ष नीलम सिंह ने बताया की उन्हें बैठने के लिए ना तो मंच मिला.....ना ही पीने का पानी..... ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें टैंकर का गंदा पानी दिया गया..... और नाश्ता तो हुआ ही नहीं..... फिर लाखों के बिल आखिर किसके लिए बने..... यह पूरा मामला एक सुनियोजित घोटाले की तरफ साफ इशारा करता है.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |