Patrakar Vandana Singh
दो राज्यों को जोड़ने वाली सड़को की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है..... लेकिन प्रशासन है कि आखा बंद कर बैठा है.... बारिश से सड़कों पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं कि सड़क और गड्ढे का फर्क समझना मुश्किल हो गया है...... पर NH विभाग को कोई चिंता नहीं है.... जबकि इस सड़क दुरुस्ती की जिम्मेदारी दो साल पहले ही नेशनल हाईवे को सौंप दी गई थी....
उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा से गुजरने वाला खटीमा-मझोला और खटीमा-पीलीभीत मार्ग इन दिनों बदहाली का शिकार है.... जहाँ हर दिन कोई न कोई हादसा हो रहा है.... सड़क पर गहरे गड्ढे और जलभराव ने स्थिति को और भी खतरनाक बना दिया है.... यह सड़क दो राज्यों को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है.... जिसकी जिम्मेदारी करीब दो साल पहले नेशनल हाईवे विभाग को सौंपी गई थी .... लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज तक कोई ठोस मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो पाया है.... स्थानीय लोगों का आरोप है कि बारिश के दौरान सड़क और गड्ढों का फर्क करना मुश्किल हो जाता है....जिससे लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं....इस पूरे मामले पर क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी ने बताया कि NH विभाग को सड़क की स्थिति से अवगत कराया गया है.... और करीब 35 करोड़ का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है.... साथ ही उन्होंने अधिकारियों से यह भी आग्रह किया है.... की बरसात के दौरान गड्ढों को अस्थायी रूप से भरवाया जाए ताकि लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |