Patrakar Vandana Singh
करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर की गिरफ्तारी के विरोध की आग अब पूरे मालवा क्षेत्र में फैल चुकी है..... इसके खिलाफ करणी सेना कार्यकर्ताओं ने कई प्रमुख मार्गों पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया है.....हालात बिगड़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.....वहीं तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए देवास एसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.....
हरदा में करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर पर हुए लाठीचार्ज और गिरफ्तारी के बाद मालवा क्षेत्र में आक्रोश की लहर दौड़ गई है..... इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग, देवास-भोपाल मार्ग, खातेगांव-सतवास और अजनास रोड जैसे प्रमुख रास्तों पर करणी सेना कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया..... प्रदर्शन के उग्र होते ही देवास में पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए..... लाठीचार्ज करना पड़ा..... कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हरदा में न्याय की मांग करने पर पहले सुनील सिंह राजपूत को पीटा गया..... और जब जीवन सिंह शेरपुर समर्थन में पहुंचे तो उनके साथ भी बर्बरता हुई.....पुलिस ने उन पर आंसू गैस, वाटर कैनन और लाठियों का इस्तेमाल कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.....वहीं देवास एसपी ने तनावपूर्ण माहौल में जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है.....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |