तलाक के बाद ट्रांसजेंडर बनना चाहता है युवक
gwalior, After divorce,  transgender

 ऐसी क्या वजह रही होगी की युवक अपने हसते खेलते परिवार में  बीवी और छोटे से बच्चें  को छोड़ कर ट्रांसजेंडर बनाने का फैसला लिया और वो  इसके लिए अपनी बीवी को तलत देने के लिए तैयार हो गया

 कुछ साल पहले  ग्वालियर की युवती की शादी राजस्थान के युवक से हुई थी  ......  शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.... 2021 में पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था  ... लेकिन बढ़ते तनाव के कारण वह अपने मायके ग्वालियर लौट आई .... और पति से अलग रहने लगी  ...  अब दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का फैसला  लिया है.... सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पति तलाक के बाद मेडिकल ट्रीटमेंट से  ट्रांसजेंडर बनना चाहता है....  और समलैंगिक जीवन जीने की इच्छा रखता है... आपको बता दे की भारत में ट्रांसजेंडर बनने के लिए.... आपको ट्रांसजेंडर अधिनियम  2019 के तहत पहचान प्रमाण पत्र बनवाना होगा  .....  इसके लिए आपको जिला मजिस्ट्रेट के पास  आवेदन करना पड़ेगा  ...  जिसमें लिखित बयान ,आवेदन पत्र और मनोवैज्ञानिक  रिपोर्ट शामिल होगी ...मेडिकल एक्सपर्ट का मानना है कि अचानक से किसी व्यक्ति के मन में ट्रांसजेंडर बनने से जुड़ी ख्याल का जन्म लेना.... जेंडर आईडेंटिटी डिसऑर्डर हो सकता है..... जो की एक मानसिक बीमारी होती है.... इसमें शरीर तो आदमी का होता है लेकिन मन महिलाओं जैसा हो जाता है.....

Dakhal News 13 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.