
Dakhal News

शक ऐसी बीमारी है जो इंसान को हैवान बना देती है...... लेकिन क्या कोई सोच सकता है की इसी शक के कारण पति अपनी पत्नी को तलवार से मारने की कोशिश करेगा ....और इतनी बेरहमी से हमला किया की तलवार उसके पैर मे फ़स गयी
ग्वालियर से दिल दहला देना वाली घटना सामने आयी है.......जहाँ पति ने बड़ी ही क्रूरता से पत्नी पर.... एक नहीं पांच से छह बार तलवार से जानलेवा हमला कर दिया.......हमला इतना घातक था की तलवार सीधे उसके पैर मे घुस गयी........14 साल पहले हुई थी दोनों की शादी पर आये दिन दोनों के बीच बहस होती थी......... जिसके चलते अपने बच्चो के साथ पिछले छह महीने से सपना अलग किराये के कमरे में रहती थी......पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला की सपना का अलग रहकर आसानी से बच्चों का पालन पोषण करने पर ...... पति को उसके चरित्र पर शक था.......फिलहाल पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है साथ ही पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। ....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |