
Dakhal News

अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदवा में हरिजन बस्ती के लोगों को... बारिश के पानी के करना परेशानी का सामना कारण पड़ रहा है ....
हरिजन बस्ती में पानी निकलने का रास्ता राजमणि मिश्रा ने रोक दिया था ... इस वजह से साकेत समाज के कई परिवारों के घरों में बारिश का पानी भर गया ... पीड़ित परिवारों ने तुरंत इस घटना की जानकारी सरपंच और सचिव को दी, इसके अलावा 181 और 100 नंबर पर कॉल कर मदद की गुहार लगाई... , लेकिन कोई भी प्रशासनिक मदद नहीं पहुंची... पीड़ितों ने जब पानी निकासी के लिए खुद नाली बनाने की कोशिश की ... तो गांव के ही कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की और धमकाया . ..... सुबह जब सरपंच श्यामवती रावत मौके पर पहुंचीं, ... तो उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए कहा की मैं अंगूठा छाप हूं, और मेरे लिए काला अक्षर भैंस बराबर है... और बिना किसी समाधान के वो वापस लौट गईं..... पीड़ित परिवारों में काफी आक्रोश में है ....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |