Patrakar Vandana Singh
चित्तौरगढ़ की 200 एकड़ गौचर भूमि पर कब्ज़े के विरोध मे संत समाज मे भारी आक्रोश है .... इसके कारण गौशाला के संचालन मे बहुत सी रुकावटे आ रही है
ओंमकारेश्वर समेत मध्य प्रदेश से हज़ारों की संख्या मे संत समाज चित्तौरगड़ मे जुटने वाले है। ...... ओंकारेश्वर संत मंडल के अध्यक्ष ने इसकी जानकारी देते हुए बताया। ..... की वहाँ पर लगभग २०० एकड़ की गौचर भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कब्ज़ा जमाकर रखा है...... और इसके संचालन मे भी रूकावट डाली जा रही है। ..... संत राघवनाथ इन गोशालाओ को फिर से स्थापित करने का प्रयास कर रहे है.... जिसके कारण उन्हें धमकियां मिल रही है........ साथ ही कोई भी प्रशासनिक सहयोग नहीं मिल रहा है....इसी कारण उन्होंने देश भर के संतो से मांग की है की देशभर में जहां भी गौचर भूमि है उन्हें मुक्त कराकर गौशालाएं बनाई जाये। .... इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने कहा की........ जल्द ही सेकड़ो कार्यकर्ता और संत चित्तौरगड़ मे गौशाला निर्माण और गोचर भूमि को मुक्त कराओ आंदोलन मे सैकड़ो की तादाद मे शामिल होंगे। ...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |