निगमायुक्त ने किया सड़कों का निरीक्षण
singroli,   municipal commissioner, inspected the roads

 नगर निगम आयुक्त डी.के. शर्मा ने शहर की जर्जर सड़कों का निरीक्षण किया ......और सड़कों की बदहाल हालत  पर नाराजगी जताते हुए..... सड़कों पर जमा कीचड़ को जेसीबी मशीन से तुरंत साफ करने के निर्देश दिए ......

 सिंगरौली नगर पालिक निगम आयुक्त डी.के. शर्मा ने शहर के विभिन्न वार्डों और मोहल्लों का दौरा कर सड़कों और नालियों की हालत का जायजा लिया...... निरीक्षण के दौरान उन्होंने गनियारी क्षेत्र में सीवरेज लाइन बिछाने के दौरान खुदी हुई   सड़कों  की हालत  देखी...... और ठेकेदार  पर नाराजगी जताई है ......उन्होंने तत्काल जेसीबी से कीचड़ हटवाकर मुरुम और  गिट्टी डालकर सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश दिए...... निगमायुक्त ने कहा कि यह कार्य दो दिनों के भीतर पूरा होना चाहिए...... साथ ही उन्होंने नालियों की सफाई को तेज करने और जलजमाव की स्थिति न बनने देने के  निर्देश दिए......और सड़कों की मरम्मत की लगातार मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए वार्ड के इंजीनियर  को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है......

Dakhal News 8 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.