मैहर । मध्य प्रदेश के मैहर जिले में साेमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हाे गया। यहां अमरपाटन थाना क्षेत्र के बायपास पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में चालक और क्लीनर की माैत हाे गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक क्रमांक एमएच 48 बीएम 1483 के चालक को संभवतः झपकी आ गई थी, जिससे नियंत्रण खो बैठा और यह दर्दनाक हादसा हुआ। मृतक क्लीनर की पहचान गुलाम अली (50 वर्ष), निवासी आजमगढ़, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जबकि चालक इंद्रपाल यादव (58 वर्ष), निवासी जौनपुर, यूपी, गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल चालक इंद्रपाल को तत्काल रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी स्थिति बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही अमरपाटन थाना प्रभारी के.पी. त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्रेन और जेसीबी मशीन की सहायता से ट्रक में फंसे शवों को बाहर निकलवाया। दोनों मृतक उत्तर प्रदेश के निवासी थे। पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।