मप्र के सांदीपनि विद्यालयों में यूनिसेफ के सहयोग से चलेगा कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम
bhopal, Career guidance program, UNICEF
भोपाल  । मध्‍य प्रदेश के सांदीपनि विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों का कैरियर मार्गदर्शन यूनिसेफ के सहयोग से दिया जाएगा। कैरियर रिफ्रेशर प्रशिक्षण के द्वारा प्रत्येक विद्यालय के एक नोडल शिक्षक को संसाधनों को उपयोग करने के लिए सक्षम बनाया जा रहा है। नोडल शिक्षक के माध्यम से ही विद्यालय में कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करने वाली गतिविधियां संचालित की जाएंंगी। कैरियर मार्गदर्शन के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के लोक शिक्षण कार्यालय के आयुक्त ने प्रदेश के समस्त सांदीपनि विद्यालय के प्राचार्यों को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने सोमवार को बताया कि नोडल शिक्षक एवं कक्षा शिक्षक की सहायता से सभी विद्यार्थियों से कैरियर इनफॉर्मेशन डायरी और कैरियर फोल्डर तैयार कराया जाएगा, जिसमें हर माह की कैरियर संबंधी जानकारी संधारित कराई जाएगी। कैरियर गतिविधियों का संचालन राज्य स्तर से जारी कैरियर कैलेंडर के अनुसार विद्यालयों में नियमित रूप से संचालित कराया जाएगा। निर्देश में कहा गया है कि विद्यालय समय सारणी में विद्यार्थियों के कैरियर मार्गदर्शन के लिए कम से कम 2 पीरियड प्रति माह आवंटित किए जाएं। विद्यालय में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार कैरियर नोडल शिक्षक एवं सहयोगी शिक्षकों के माध्यम से कैरियर मार्गदर्शन सत्रों की योजना बनाकर सुव्यवस्थित संचालन करवाया जाए। कैरियर गाइडेंस में प्रशिक्षित नोडल शिक्षक के माध्यम से विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक अध्यापन कराने वाले अन्य 2 शिक्षकों को भी शाला स्तर पर प्रशिक्षित करके उनका सहयोग लिया जाए।

विद्यालय में प्रार्थना सभा में कैरियर गाइडेंस के तहत किसी एक डोमेन से संबंधित एक या दो कैरियर कार्ड की संक्षिप्त जानकारी सप्ताह में किन्हीं 3 दिनों में साझा की जा सकती है। इस प्रक्रिया से विद्यार्थी कैरियर के प्रति रूचि लेकर स्वयं कार्ड पढ़कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेगा। निर्देश में कहा गया है कि प्रत्येक सांदीपनि विद्यालय में एक कैरियर कार्नर बनाया जाए जिसमें कैरियर संबंधी सामग्री, कैरियर कार्ड, पोस्टर, ब्रोशर और विद्यार्थी द्वारा बनाई गई सामग्री प्रदर्शित की जाए।

सांदीपनि विद्यालय के प्राचार्यों से इस शैक्षणिक सत्र में जनवरी माह में कैरियर मेला आयोजन की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के लिए कहा गया है। विद्यालय स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए प्राचार्यों से कहा गया है कि कैरियर मार्गदर्शन से संबंधित विमर्श पोर्टल की मॉनिटरिंग फार्म को नोडल शिक्षक की सहायता से भरवाया जाए। प्राचार्य द्वारा कम से कम 2 कैरियर मार्गदर्शन कक्षाओं का अवलोकन करके संबंधित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन दिया जाए।

राज्य स्तर कैरियर मार्गदर्शन के लिए आवश्यक संसाधन जिनमें 501 करियर कार्डस् हिन्दी एवं अंग्रेजी में, पोस्टर, ब्रोशर और 7 एजुकेशनल वीडियो को विमर्श पोर्टल पर अपलोड कराया जा रहा है। प्रत्येक माह में नोडल शिक्षकों के साथ एक घंटे की ऑनलाइन समीक्षा की जाएगी। इस वर्ष अक्टूबर एवं दिसंबर में कैरियर संबंधित विषयों पर वेबिनार के आयोजन का भी किया जाना प्रस्तावित है।
Dakhal News 7 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.