
Dakhal News

भारत के सभी नागरिकों को वोट देने का अधिकार है .. लेकिन देश में अभी कुछ जगह है जहां के लोग मतदान के अधिकार से वंचित है ... 2 ग्राम पंचायत की आधी जनसंख्या ना तो नगर निकाय चुनाव में वोट दे पाई और ना ही इस बार होने वाले पंचायत चुनाव में वोट कर पाएगी ...
यह पूरा मामला मुंडली और उम्रखुर्द ग्राम पंचायत का है.. .यहां की आधी जनसंख्या को प्रशासन ने खटीमा नगर पालिका में शामिल तो कर दिया था ...लेकिन मुंडली में लगभग 500 मतदाता और उम्रखुर्द में लगभग 700 मतदाता को इस बार भी नगर निकाय चुनाव में वोट करने से वंचित रखा गया है ... ग्रामीण इस बात से परेशान है कि अगर उन्हें परिवार रजिस्टर,जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ेगी तो वह किस अधिकारी के पास जाएंगे ... इस पर खटीमा उप जिला अधिकारी तुषार सैनी का कहना है कि रिपोर्ट ऊपर भेज दी गई है... लेकिन ये दो गांव शहरी क्षेत्र के अनुकूल नहीं है.. ये ग्रामीण क्षेत्र में आते है..... इसलिए इन्हे शहर में शामिल नहीं किया गया है .... इस पूरे मामले पर एडवोकेट पूनम राणा का कहना है कि ग्रामीण इस वक्त अपने आप को भारत का नागरिक ही नहीं समझ रहे हैं... क्योंकि उन्हें वोट देना का अधिकार नहीं दिया जा रहा है ..
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |