Patrakar Vandana Singh
बिजली कटौती से परेशान वार्ड वासियों का गुस्सा फूटा है... नगर परिषद अध्यक्ष समर सिंह के नेतृत्व में लोगों ने बिजली विभाग कार्यालय के सामने ज़मीन पर बैठकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया... विरोध इतना बढ़ा कि विभागीय कार्यालय में तालाबंदी कर दी गई और जमकर नारेबाजी भी हुई
मैहर जिले के अमरपाटन में बिजली कटौती और अनियमित सप्लाई से परेशान हो कर… नगर परिषद अध्यक्ष समर सिंह ने वार्डवासियों के साथ मिलकर बिजली विभाग कार्यालय के बाहर ज़मीन पर बैठकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया… प्रदर्शनकारियों ने बताया की नादन टोला क्षेत्र में हल्की सी बारिश या हवा में बिजली गुल हो जाती है… जिससे ना सिर्फ घरेलू जनजीवन प्रभावित हो रहा है… बल्कि किसानों की फसलें भी बर्बाद हो रही हैं… बिजली बिल भी भारी आ रहे हैं… यही नहीं नादन टोला से ही पूरे नगर परिषद में पानी की सप्लाई होता है… ऐसे में बिजली कटौती का असर सीधे पीने के पानी पर पड़ रहा है… वार्ड वासियों का कहना है कि उन्हें ठीक से बिजली नहीं मिल पा रही है… प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों की गैरमौजूदगी में लोगों ने कार्यालय में तालाबंदी कर दी …और जमकर नारेबाजी की… बाद में चीफ इंजीनियर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए… 11 जुलाई तक समस्याएं हल करने की मांग की …
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |