बाढ़ चौकियों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
khatima,  District Magistrate inspected , flood posts

उधम सिंह नगर में मानसून से पहले जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन को लेकर एक्शन में देखा  है ...  खटीमा में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बाढ़ चौकियों और तटबंधों का  निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया... और  आपदा प्रबंधन के काम  में  तेजी लाने के निर्देश दिए....
 उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने खटीमा की बाढ़ चौकियों और आपदा नियंत्रण तैयारियों का निरीक्षण किया... निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेलाघाट, सिसईयां और जंगलजोठी बाढ़ चौकियों का जायजा लिया... और अधिकारियों को निर्देश दिए कि चौकियों पर 24 घंटे कर्मियों की तैनाती किया जाये ... उन्होंने नदी-नालों के जलस्तर पर नजर रखने और किसी भी आपात स्थिति की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को देने को कहा... जिलाधिकारी ने प्रत्येक बाढ़ चौकी के लिए 2-2 लाख रुपये शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए... इसके साथ ही  नगला तराई शारदा नहर के टूटे हुए...  तटबंधों का भी निरीक्षण कर निर्माण  काम को करने को कहा ...निरीक्षण में नगर पालिका अध्यक्ष और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे...

Dakhal News 1 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.