
Dakhal News

सरकार लगातार साइबर ठगी के प्रति लोगो को जागरूक कर रही है....लेकिन इसके बावजूद लोग इसमें फस जाते हैं....बरेली से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है.....जहां साइबर ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर एक पूर्व साइंटिस्ट को ठगी का शिकार बना लिया है..... व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर डर का माहौल बनाकर ठगों ने पूर्व साइंटिस्ट को डिजिटल अरेस्ट में रखा....और 1 करोड़ 29 लाख से ज्यादा पैसे ठग लिए....
बरेली में साइबर ठगी का एक केस सामने आया है..... भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान IVRI में कार्यरत रहे..... पूर्व साइंटिस्ट डॉ. शुखदेव नंदी से फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने 1 करोड़ 29 लाख रुपये की ठगी कर ली है..... ठगों ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर उन्हें बताया कि उनके आधार कार्ड से फर्जी सिम कार्ड लिए गए हैं..... जिनका इस्तेमाल ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे गंभीर मामलों में हुआ है.....अपराधियों ने डॉ. नंदी को डरा कर डिजिटल अरेस्ट में रखा..... उन्हें किसी से बात नहीं करने दी..... और 5 दिन तक उनसे लगातार पैसे ट्रांसफर कराए गए..... पुलिस जांच में खुलासा हुआ..... कि ये पैसे 75 अलग-अलग खातों में भेजे गए..... जो देश के अलग -अलग राज्यों में जैसे केरल,कर्नाटक,महाराष्ट्र और तमिलनाडु में स्थित हैं..... पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए..... कई खातों को फ्रीज कर दिया है..... साइबर पुलिस की टीम अब इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |