बीते कई दिनों से चला रहे.... धर्मांतरण के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है....बुजुर्ग महिला पर लगाए गए धर्मांतरण के आरोप झूठे पाए गए हैं.....पुलिस जांच में सामने आया कि कांग्रेस नेता ने संपत्ति विवाद को लेकर यह पूरा षड्यंत्र रचा था.....
छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला पर लगाए गए... धर्मांतरण के आरोप अब झूठे साबित हुए हैं....पुलिस जांच में सामने आया हैं....कि यह पूरा षड्यंत्र महिला की जमीन को कब्जा करने के लिए किया गया था....कांग्रेस नेता मुहम्मद अली और उनके साथी देव सिंह बुंदेला ने इस विवाद में महिला को फंसाने के लिए साजिश रची थी... कांग्रेस नेता और उनके साथी ने दलित युवक भैय्यन बंसल के जरिया महिला के खिलाफ धर्मांतरण की झूठी शिकायत दर्ज करवाई गई थी.... पुलिस की जांच में सामने आया की है....कि यह एक सोची-समझी झूठी शिकायत थी....अब गुमराह करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.....विश्व हिंदू परिषद ने भी स्पष्ट किया है...कि उनका संगठन इस झूठे प्रकरण से पूरी तरह से अलग है..... और वे भी दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हैं....