
Dakhal News

1990 के दशक के मुंबई पर आधारित मुनव्वर फारूकी की डेब्यू वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी रिलीज हो चुकी है.... मुनव्वर लीड रोल में है..... बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है.....जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है....रिलीज में मुनव्वर को एक प्रोडक्शन कंपनी में काम मिलने के बावजूद.....उसे अपमान और निराशा का सामना करना पड़ता है..... हताशा में, वह वीडियो पायरेसी के अवैध रास्ते पर चल पड़ता है..... और धीरे-धीरे एक विशाल भूमिगत साम्राज्य खड़ा करता है.....रिलीज में 90 के दशक की जीवंतता, पुरानी वीएचएस टेप्स और पायरेसी के खतरनाक खेल को बखूबी दर्शाया गया है.....मगर, जैसे-जैसे उसका कारोबार बढ़ता है.....एक कठोर पुलिसवाला उसकी दुनिया को तहस-नहस करने की ठान लेता है..... मेयांग चांग, गुलशन ग्रोवर, रजा मुराद और क्रिस्टल डिसूजा जैसे कलाकारों से सजी यह सीरीज अपराध की रोमांचक कहानी है.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |