छत्तीसगढ़ में 13 लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति ने किया आत्मसमर्पण
raipur, Naxal couple ,carrying a bounty

रायपुर । मोहला -मानपुर जिला में लम्बे समय से सक्रिय इनामी नक्सली दंपत्ति ने बुधवार काे जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इन पर 13 लाख का इनाम घोषित है, जो कई सालों से नक्सली गतिविधियों में शामिल थे। जिला पुलिस और सुरक्षा बलों को लंबे समय से इनकी तलाश थी।

राजनांदगाव रेंज पुलिस महानिर्देशक अभिषेक शांडिल्य ने बताया कि मोहला मानपुर पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे माओवादी उन्मुलन अभियान के तहत नक्सली जीवन उर्फ़ राम तुलावी व अगासा उर्फ़ आरती कोर्राम ने बुधवार काे आत्म समर्पण किया।नक्सली दंपत्ति 13 लाख के इनामी नक्सली थे। आईजी ने बताया कि डीव्हीसीएम जीवन 8 लाख और उसकी पत्नी एसीएम अगासा 5 लाख के इनामी नक्सली थे। नक्सली दंपत्ति जीवन मोहला थाना के परवीडीह व अगसा ग्राम तेलीटोला की निवासी है।

 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सल दंपत्ति 25 साल से माओवादी संगठन मे सक्रिय रहे है। 12वीं पास जीवन, माड़ क्षेत्र में सक्रिय डिवीसीएम व अगासा एसीएम पद के सक्रिय सदस्य थे। जीवन माड़ में नक्सलियों द्वारा संचालित स्कूल में पढ़ाने का काम करता था। जिसका उदेश्य माड़ क्षेत्र के गावों में घूम-घूम कर नक्सली संगठन के सदस्यों को नक्सली विचारधारा से जोड़ना था। वही उसकी पत्नी 10वीं तक पढ़ी अगासा (38 वर्ष) नक्सलियों के चेतना नाट्य मंच की अध्यक्ष थी।

आईजी ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की नीति के तहत घोषित प्रोत्साहन राशि 50-50 हजार तत्काल दिया गया। वही आईजी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि शासन कि नीति के तहत नक्सली समर्पण करें या जो आपरेशन चल रहा है उसका सामना करें। नक्सली दम्पतियों का यह आत्मसमर्पण उन नक्सलियों के लिए है जो वापस मुख्य धारा से जुड़ना चाहते है।

आत्मसमर्पण किए नक्सली ने कहा कि वह बस्तर सहित अन्य जिलों में सुरक्षा बल द्वारा लगातार प्रहार के डर व छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर एसपी के सामने हमने हथियार छोड़ आत्मसमर्पण किया हैं। 

Dakhal News 18 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.