जमीन अधिग्रहण का जोरदार विरोध
dewas, Strong opposition ,land acquisition

देवास जिले के कन्नौद क्षेत्र में  रेल परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा  है... आठ गांवों के किसानों ने सड़कों पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है... इस बीच पुलिस का किसानों को घसीटते हुए हटाने का एक वीडियो वायरल हो गया है... इस मामले में अब कांग्रेस ने कांटाफोड़ थाने पर धरना देकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं...

  देवास जिले में इंदौर-बुधनी नई रेल लाइन के लिए हो रहे भूमि अधिग्रहण का विरोध तेज हो गया  है....कन्नौद क्षेत्र के आठ गांवों के किसान मुआवजे की दरों को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं.... जब प्रशासनिक टीम अधिग्रहण कार्य के लिए पहुंची....तो विरोध ने उग्र रूप ले लिया.... पुलिस और किसानों के बीच जमकर झूमाझटकी हो गई ....वहीं कई महिला किसान बुलडोजर के सामने आकर बैठ गईं....इस दौरान पुलिस ने  महिलाओं को घसीटते हुए ले जाने का एक वीडियो वायरल हो गया....जिसके बाद अब कांग्रेस मैदान में उतर आई....कांग्रेस नेताओं ने कांटाफोड़ थाने पर धरना देते हुए.... पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है .... मामला  शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र से जुड़ा होने के चलते उन्होंने भी  इस मामले में   हस्तक्षेप किया है .... खातेगांव विधायक आशीष शर्मा के अनुसार शिवराज सिंह ने रेल मंत्री से बात की और भूमि अधिग्रहण पर फिलहाल रोक लगवा दी गई है....

Dakhal News 18 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.