प्रदेश में बढ़ती मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए... एक तस्कर को गिरफ्तार किया है... पकड़े गए आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल और भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है... पुलिस इस तस्करी नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है... और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है...
देवास जिले की सतवास पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में तुफैल नाम के तस्कर को 10 किलो 200 ग्राम गांजे और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है...आरोपी के पास से जब्त किये गए.... गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 लाख रुपये है...थाना प्रभारी बीरा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी...कि सीहोर जिले के दौलतपुर गांव से शाकिर और तुफैल अवैध गांजा लेकर खातेगांव होते हुए सतवास आ रहे हैं... पुलिस ने पीपलकोटा नाले के पास घेराबंदी की....जहां एक आरोपी तुफैल पकड़ा गया... लेकिन दूसरा आरोपी शाकिर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया...पुलिस ने तुफैल को मेडिकल जांच के बाद उसे कोर्ट में पेश किया है...और अब फरार शाकिर की तलाश में जुटी है...