Patrakar Vandana Singh
अमराेहा । उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक गांव के जंगल में संचालित अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने इमारत ढह गई। इमारत के मलबे में दबकर चार महिलाओं की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पाकर अग्निशमन विभाग के अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी निधि गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अमित आनंद भी मौके पर पहुंचे हैं।
रजबपुर थाना क्षेत्र, अतरासी गांव के जंगल में अवैध तरीके से एक पटाखा फैक्टरी संचालित हो रही थी। रोजाना की तरह यह पर लोग काम कर रहे थे, इसी दौरान फैक्टरी में विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि बिल्डिंग की टीनशेड और दीवारें गिर गई। इमारत के मलबे में कई लोग दब गए। इस घटना से पूर इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर फायर बिग्रेड, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को निकालना शुरू कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक अमित आनंद ने बताया कि हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल है। टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। पुलिस शवों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |