
Dakhal News

परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा के लिए अपनी सख्ती दिखाई है....परिवहन अधिकारी और चेक पोस्ट प्रभारी की उड़न दस्ता टीम ने नियम तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए.... कुल 3 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया है....इस अभियान का मकसद सड़क पर अनुशासन और सुरक्षा सुनिश्चित करना है....
सिंगरौली में परिवहन विभाग के अधिकारी विक्रम सिंह राठौर और चेक पोस्ट प्रभारी टीएसआई विभा उइके की उड़नदस्ता टीम ने नियम तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.... इस अभियान में POS मशीन के जरिए 2 लाख 90 हजार रुपये और 60 हजार रुपये नगद वसूल कर..... कुल 3 लाख 50 हजार रुपये का राजस्व जमा किया गया.... करवाई के चलते टीम ने दो मालवाहक वाहन UP66T2334 और UP66DT7479, नियम उल्लंघन के चलते शासन चौकी में खड़े किए .... और उन पर 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर रिलीज किया....अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे.... इसलिए वाहन चालकों को अपने दस्तावेज पूर्ण और नियमों का पालन करना होगा....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |