
Dakhal News

अवैध रेत खनन को लेकर हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए.... तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है....इससे पहले दो आरोपी जेसीबी चालक और संजय रजक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था....
राजनांदगांव में गांव मोहर नदी के किनारे अवैध रेत खनन के लिए जेसीबी से रैम्प बनाया जा रहा था....इसका विरोध करने पहुंचे ग्रामीणों पर रेत माफियाओं ने हमला कर गोलियां चला दी थी .... इस मामले में पुलिस ने पहले दो आरोपी JCB चालक भगवती निषाद संजय रजक को गिरफ्तार किया था....और अब अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए.... पुलिस ने तीसरे आरोपी अभिनव तिवारी उर्फ चिनू को गिरफ्तार किया है.... अभिनव ने पूछताछ में JCB और हाईवा वाहन का मालिक होने की बात कबूली है.... पुलिस ने BNSS की धाराओं, आर्म्स एक्ट और माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर....उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है....और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही हैं....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |