जर्जर सड़क पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
rajnandgaon, Villagers

डामरीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ाता जा रहा है....15 सालों से जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे ग्रामीणों ने आखिरकार नेशनल हाईवे पर  जाम लगा  दिया है.... सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर 5 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया....

 राजनांदगांव जिले के तुमड़ीबोड़ इलाके में ग्रामीणों का गुस्सा उस समय चरम पर पहुंच गया... जब 15 वर्षों से लंबित डामरीकरण कार्य पर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला....  ग्रामीण  अपनी मांग को लेकर  कोपेडीह, आलीखूंटा, आरगांव और बोदेला के सड़क पर दरी बिछाकर पांच घंटे तक चक्का जाम कर दिया....  और लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की....महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं सहित बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन में भाग लिया...धरने पर पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस प्रशासन के बार-बार समझाने के बाद ग्रामीण धीरे-धीरे सड़क को खाली कि....अधिकारियों ने ग्रामीणों को लिखित आश्वासन  दिया है... कि  वो जल्द ही काम शुरू करवाएंगे....ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर 2025-26 के बजट सत्र में डामरीकरण की स्वीकृति नहीं मिली....तो वो अगला बार  इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे ....

Dakhal News 13 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.