Patrakar Vandana Singh
भांडेर में बकरीद के अवसर पर ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई....नमाज से पहले नमाजियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर पुराने बस स्टैंड के पास कब्रिस्तान पर अतिक्रमण के खिलाफ विरोध जताया ....
भांडेर में बकरीद के मोके पर ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की गई....शहर के काजी अहतशाम उददीन ने बताया की सभी नमाजियों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दीं और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी ....नमाज के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही .... जिसमें तहसीलदार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे .... इस बीच नमाजियों ने दाएं हाथ में काली पट्टी बांधकर पुराने बस स्टैंड के पास कब्रिस्तान पर अतिक्रमण के खिलाफ विरोध जताया .... पूर्व पार्षद हीरू सिद्दकी ने बताया कि कुछ लोगों ने कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा कर उस पर मिट्टी डालकर समतल कर दिया है .... जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई है....उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षों से उनके हमारे पूर्वज दफन हैं ..
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |