
Dakhal News

इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान खातेगांव कन्नौद विधानसभा क्षेत्र के मालजीपुरा, बिजवाड़ और सुन्द्रेल गांवों में किसानों और प्रशासन के बीच काफी नोक झोक हुई ...राजस्व और रेलवे अधिकारियों की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची...... जिसके बाद विरोध जताया रहे किसानों की गिरफ्तारियां हुईं...... गिरफ्तारी के दौरान कन्नौद तहसीलदार अंजली गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है..... जिसमें वे किसानों से अभद्रता करती नजर आ रही हैं....किसानों के परिजन गिरफ्तारी के विरोध में पुलिस वाहनों के सामने बैठ गए....जिसके बाद प्रशासन को उन्हें वाहन से उतारना पड़ा....
इंदौर-बुधनी रेल परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान किसानों और प्रशासन के बीच तीव्र टकराव हुआ....किसानों ने आरोप लगाया कि उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है.... और उनकी भूमि का अधिग्रहण जबरन किया जा रहा है.... गिरफ्तारी के दौरान कन्नौद तहसीलदार अंजली गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है....जिसमें वे किसानों से अभद्रता करती नजर आ रही हैं.... किसानों के परिजनों ने पुलिस वाहनों के सामने बैठकर विरोध जताया जिसके बाद प्रशासन को उन्हें वाहन से उतारना पड़ा....किसानों का कहना है कि जब तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिलता....वे अपना विरोध जारी रखेंगे....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |