
Dakhal News

मध्य प्रदेश के खातेगांव में इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर हंगामा मच गया...प्रशासन भारी पुलिस बल, बृज वाहन और जेसीबी मशीनों के साथ किसानों के खेतों में पहुँचा...किसानों की आपत्ति के बावजूद, जबरन नाली खोदकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई...किसानों का कहना है कि मुआवजे को लेकर भारी अनियमितता और भेदभाव बरता गया है
खातेगांव में इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान प्रशासनिक अमला भारी पुलिस बल के साथ खातेगांव के सनोद और तिवड़िया मार्ग पर स्थित खेतों में पहुँचा... किसानों का आरोप है कि बिना उचित मुआवजा दिए प्रशासन ने जबरन जेसीबी से खेतों में नाली खोदकर कब्जा कर लिया...कई किसानों का कहना है कि उनके मुआवजे का अभी तक न तो अवार्ड पारित हुआ है और न ही उन्हें एक रुपये की राशि मिली है...वहीं कुछ किसानों को अधिक और कुछ को बहुत कम मुआवजा दिया गया...जिससे गहरा असंतोष है...घटनास्थल पर कई किसान रोते-बिलखते नजर आए तो कुछ ने अपने आप को परिवार सहित खत्म करने की चेतावनी देकर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए...किसानों का कहना है कि एकतरफा और मनमानी पूर्ण कार्यवाही है...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |