
Dakhal News

ग्वालियर शहर की लक्ष्मीगंज अनाज मंडी में किसानों ने धान की फसल बेचने के बाद भी किसानों को अब तक उनका भुगतान नहीं मिला है...अब इस के विरोध में किसानों ने स्टेशन चौराहे से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पदयात्रा निकली और नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया....
कुछ समय पूर्व किसानों ने अपनी धान की फसल आढ़तिया को दी थीं.... पर बदले में पेमेंट के बजाय उन किसानों को चेक प्रदान किए गए... जिसका भुगतान अभी तक किसानों को नहीं किया गया है... इससे परेशान किसानों इसकी शिकायत मंडी प्रबंधन से की ....तो उन्होंने इस मामले की शिकायत जनकगंज थाने में की....इसके बाद भी न तो किसानों को मुआवजा मिला है... और न ही आरोपी गिरफ्तार किया गया है.... अब इस मामले का विरोध करते हुए किसान यूनियन संघ के नेतृत्व में किसान पैदल एसपी ऑफिस पहुंचे और एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा... एडिशनल एसपी ने मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |