ग्वालियर से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है.... LIC हाउसिंग फाइनेंस से जुड़े एक बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ है.... क्राइम ब्रांच पुलिस ने इस घोटाले में शामिल एक महिला सहित सात जालसाजों को गिरफ्तार किया है...पुलिस ने बताया की ये पूरा रैकेट LIC के ही कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहा था...फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 86 लाख रुपए के चार लोन पास कराए गए है...
हजीरा निवासी संजीव शर्मा ने जब LIC से लोन के लिए आवेदन दिया तो उन्हें बताया गया कि लोन नहीं मिल सकता...क्युकी उनके नाम पर पहले से ही 28 लाख रुपये का लोन चल रहा है....शक होने पर संजीव ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई....जिसके बाद जांच में सामने आया कि LIC हाउसिंग फाइनेंस में एक पूरा फर्जीवाड़ा गैंग सक्रिय है...इस गैंग का सरगना प्रवीण अग्रवाल बताया गया है.... जो पहले लोन एजेंट रह चुका है...प्रवीण ने लोन दिलाने के दौरान कई लोगों के मूल दस्तावेज चोरी से अपने पास जमा कर रखे थे.... हाउसिंग फाइनेंस के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर इन्हीं दस्तावेजों के जरिए फर्जी लोगों के नाम से लोन कराता था ... पुलिस के मुताबिक प्रवीण के पास से कई संस्थानों की सील फर्जी दस्तावेज, लैपटॉप, स्कैनर और प्रिंटर बरामद किए गए हैं.... फिलहाल मुख्य आरोपी हितेंद्र सोनी फरार है.... पुलिस उसकी तलाश कर रही है....