Patrakar Vandana Singh
सिंगरौली जिले के स्थापना दिवस पर 27 मई तक चलने वाले चार दिवसीय सिंगरौली महोत्सव में बॉलीवुड के नामचीन गायक – आदित्य नारायण, रुपाली जग्गा, अभिजीत सावंत और अरुणिमा काँजीलाल – अपने बैंड के साथ सुरों की बरसात करेंगे, वहीं देश के ख्यातिप्राप्त कवि अपनी रचनाओं से महोत्सव में चार चाँद लगाएंगे....
सिंगरौली के स्थापना दिवस पर चार दिवसीय सिंगरौली महोत्सव का भव्य आयोजन शुरू हो चुका है...जिसमें बॉलीवुड कलाकार आदित्य नारायण, रुपाली जग्गा, अभिजीत सावंत और अरुणिमा काँजीलाल अपने बैंड के साथ मधुर संगीत का जादू बिखेरेंगे तो वहीं प्रख्यात कवि भी अपनी कविताओं से जिले की जनता को ओतप्रोत करेंगे,साथ ही स्थानीय कलाकारों के द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी जाएगी...आयोजन में मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, और कई मंत्रीगण के पहुंचने की संभावना है...जिला प्रशासन ने सुरक्षा से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक की व्यस्था की है... स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए शिविरों में आमजन का परीक्षण और उपचार किया जा रहा है।
इसके साथ ही महोत्सव स्थल पर अनेक स्टॉल भी लगाए गए हैं, जो स्थानीय उत्पादों और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित कर रहे हैं....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |