
Dakhal News

प्रदेश की मोहन सरकार ने राजधानी भोपाल और औद्योगिक केंद्र इंदौर को मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है.... दिल्ली और हैदराबाद की तरह अब भोपाल-इंदौर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्रों का विस्तार किया जाएगा.... जिससे इन शहरों से जुड़े छोटे नगरों जैसे सीहोर, रायसेन, विदिशा, उज्जैन, देवास और धार में भी तेजी से औद्योगीकरण और शहरीकरण होगा... इस योजना के तहत सड़क, मेट्रो और रेल परिवहन को एकीकृत कर इकोनॉमिक कॉरिडोर तैयार किया जाएगा... जिससे क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे...
मोहन सरकार का लक्ष्य है की प्रदेश विकास के नए आयामों पर ले जाया जाये.... इसी के तहत प्रदेश सरकार दो सबसे बड़े शहर भोपाल और इंदौर विकास का राष्ट्रीय मॉडल बनाने जा रही है...नगरीय विकास विभाग ने मेट्रोपॉलिटन एक्ट का ड्राफ्ट तैयार किया गया है... जिसके तहत इन शहरों से जुड़े पांच-पांच छोटे नगरों में भी तेजी से विकास होगा... मेट्रो रेल, एकीकृत परिवहन, सुरक्षा व्यवस्था, और औद्योगिक जोन के माध्यम से इन क्षेत्रों को स्मार्ट सिटी के स्तर पर लाया जाएगा... आने वाले वर्षों में भोपाल-इंदौर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में मुंबई मेट्रो जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी... जिससे नागरिकों को बेहतर जीवन गुणवत्ता और अधिक अवसर प्राप्त होंगे...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |