Patrakar Vandana Singh
कुछ दिनों पहले एकतरफा प्यार करने वाले एक सनकी युवक ने एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल का अपहरण कर लिया था ... उसे जबरन जंगल में ले जाकर शादी कर ली थी .... जिसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी...पुलिस को इस मामले में अब बड़ी कामयाबी मिली है.... पुलिस ने मुख्य आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है...
राजनांदगांव डोंगरगांव थाना क्षेत्र की एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल का एक सरफिरे आशिक़ ने अपहरण कर उससे जबरदस्ती शादी कर ली थी ...पुलिस उस सरफिरे आशिक़ और उसके साथियो को गिरफ्तार कर लिया है...साइबर सेल और डोंगरगांव पुलिस की संयुक्त टीम उसकी तलाश कर रही थी.... इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि आरोपी अनूप चंद्राकर ट्रेन से रेलवे स्टेशन दिल्ली पहुंचने वाला है.... सूचना मिलते ही डोंगरगांव थाना की टीम ने स्थानीय जीआरपी और साइबर सेल के सहयोग से घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया...आरोपी दिल्ली से गोवा भाग रहा था... जिससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया.... आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |