तेज रफ्तार कार चलती बस में घुसी
chatarpur, High speed car, rams into moving bus

तेज रफ्तार कार चलती बस से टकरा गई जिससे कार सवार दो लोगों की मौत हो गई...कार और बस में हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया...पुलिस मामले की जांच कर रही है...

 झांसी-खजुराहो नेशनल हाईवे 39 पर कार और बस में टक्कर हो गई...मारुति 800 कार ने पीछे से पाठक टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी की बस को टक्कर मार दी...हादसा बमीठा थाना क्षेत्र के गंज बसारी के पास हुआ...दोनों वाहन छतरपुर से पन्ना की ओर जा रहे थे...कार की रफ्तार ज्यादा होने के कारण टक्कर के बाद वह बस में फंस गई.. बस आगे की तरफ चलती रही और कार उसमें फंसी रही...हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई....पुलिस मामले की जांच कर रही है....

 
 
 
 
 
Dakhal News 20 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.