
Dakhal News

गुना । जिले के गादेर के पास शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां शादी समारोह से लौट रहे दो युवकों की बाइक और कंटेनर की टक्कर हाे गई। हादसे में दाेनाें युवकाें की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक में आग लग गई, जिससे कंटेनर भी चपेट में आ गया। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
जानकारी के अनुसार, कान्हा पुत्र श्यामलाल केवट (उम्र 28 वर्ष), निवासी गणेशपुरा थाना राघौगढ़ और वीरेंद्र पुत्र मूलचंद्र केवट (उम्र 26 वर्ष), निवासी रामपुरा चाचौड़ा, गुना में अपनी बहन की शादी में शामिल होकर देर रात बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इस दाैरान जैसे ही वे गादेर के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे कंटेनर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक कंटेनर के नीचे घिसटती चली गई और करीब 100 मीटर तक सड़क पर घिसटने से उसमें आग लग गई। जिससे कंटेनर भी जलने लगा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाया गया और दोनों शवों को जिला अस्पताल भेजा गया। इस दुखद घटना से मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है। कंटेनर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |