
Dakhal News

रीवा। रीवा-प्रयागराज हाईवे स्थित सोहागी घाटी पर शनिवार सुबह एक बार फिर सड़क हादसा हुआ है। यहां पुट्टी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक क्लीनर की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। हादसे के कारण घाटी मार्ग पर कुछ देर के लिए आवाजाही बाधित रही। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे सूचना मिली कि रीवा से प्रयागराज जा रहा ट्रेलर ट्रक घाटी में पलट गया है। मौके पर पहुंचने पर ट्रक की केबिन में दो लोग फंसे हुए मिले। जेसीबी की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। मृतक की पहचान मोनू राय (30 वर्ष), निवासी मऊ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वहीं चालक गंभीर घायल है और उसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। ट्रक पलटने से सड़क पर पुट्टी बिखर गई। ट्रक को हटाने के लिए मौके पर जेसीबी और क्रेन की मदद ली गई। हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक ट्रक पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |