Patrakar Vandana Singh
अब उत्तराखंड से लव जिहाद में प्रमिका की जान लेने का मामला सामने आया है ...जहाँ मुश्ताक अहमद ने पूजा विश्वास को अपने प्रेम जाल में फंसाया उसका इस्तेमाल किया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया ...
उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर में भारत नेपाल सीमा से सटे खटीमा क्षेत्र में युवती की सर कटी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया .. जाँच हुई तो मामला लव जिहाद का निकला ... लव जिहाद के इस मामले में पुलिस मुद्दे की बात को रफा दफा करने में लगी हैं ... सितारगंज के गौरीखेड़ा निवासी मुश्ताक अहमद ने नानकमत्ता निवासी 32 वर्षीय पूजा विश्वास को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसका दैहिक शोषण किया ... और हरियाणा में लिव इन रिलेशनशिप में उसके साथ रहने लगा ... इसी बीच मुस्ताक अपने घर आया और नवंबर 2024 में उसने दूसरी महिला से शादी कर ली। लिव इन रिलेशनशिप में रह रही पूजा को जब पता चला कि मुस्ताक ने दूसरी शादी कर ली है तो वह उसके घर पहुंची और उसने शादी का विरोध किया तो मामले में पंचायत भी हुई ... इसके बाद लव जिहादी को पूजा आपने रास्ते का कांटा लगने लगी तो उसने उसे मारने का प्लान बनाया और 16 नवंबर 2024 को मुश्ताक ने पूजा की गला काटकर हत्या कर दी और धड़ को चादर में लपेट कर तथा सिर को कट्टे में डालकर नहर में फेंक दिया। पूजा के परिजनों ने सितारगंज कोतवाली में पुत्री के लापता होने की सूचना दी, लेकिन पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज नहीं की ... पूजा की बहन पूर्मिला ने 19 दिसंबर 2024 को गुड़गांव सेक्टर तीन थाने में बहन की गुमशुदगी दर्ज कराई। हरियाणा पुलिस ने मामले की जांच करते हुए लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे मुश्ताक को पकड़ा तो बुधवार को लव जिहाद के इस मामले का खुलासा हुआ ...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |