Patrakar Vandana Singh
कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई है....भारत की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं.... और सीमावर्ती क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है....भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल ने सुरक्षा की दृष्टि से गश्त तेज कर दी है....
कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद नेपाल से भारत आने-जाने वाले लोगों की गहन तलाशी ली जा रही है.... बिना पहचान पत्र के किसी को भी सीमा पार करने की अनुमति नहीं दी जा रही...कुछ स्थानो पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है....नेपाल से लगती खुली सीमा का फायदा उठाकर आतंकियों के भारत में प्रवेश की आशंका को देखते हुए....सुरक्षा एजेंसियां किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं....स्थानीय प्रशासन भी सतर्क है और सीमावर्ती गांवों में रह रहे लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है...वहीं खुफिया एजेंसियां भी नेपाल के रास्ते संभावित घुसपैठ को लेकर निगरानी बनाए हुए हैं...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |