इब्राहिम अली खान ने पलक तिवारी को डेट करने पर तोड़ी चुप्पी
mumbai, Ibrahim Ali Khan ,breaks silence
सैफ अली खान के बेटे इब्राहीम अली खान ने फिल्म 'नादानियां' से बॉलीवुड में कदम रखा और उनकी डेब्यू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। फिल्म की सफलता से ज्यादा इब्राहीम अपने हैंडसम लुक्स के चलते सुर्खियों में रहे। फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री से पहले ही इब्राहीम का नाम एक्ट्रेस पलक तिवारी से जुड़ चुका था। दोनों को कई बार साथ देखा गया और मालदीव में साथ छुट्टियां बिताने की खबरों ने इन अफवाहों को और हवा दी। अब पहली बार इब्राहीम ने इन डेटिंग रुमर्स पर अपनी चुप्पी तोड़कर पूरे मामले पर खुलकर बात की है।

 

इब्राहीम अली खान और पलक तिवारी की दोस्ती को लेकर सोशल मीडिया पर लंबे समय से चर्चाएं हो रही हैं। कई बार दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया है, जिससे इनके अफेयर की अटकलें और भी तेज हो गईं। नेटिज़ेंस ने तो यह तक अंदाजा लगा लिया कि पलक अपनी एक तस्वीर में पटौदी पैलेस में मौजूद थीं। पलक को इब्राहीम, उनकी मां अमृता सिंह और बहन सारा अली खान के साथ गोवा ट्रिप पर भी देखा गया था। इन सभी पलों ने फैंस को इस बात का यकीन दिलाया कि दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती से कहीं ज्यादा है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इब्राहीम अली खान ने इन चर्चाओं पर संक्षिप्त लेकिन साफ प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "हां, वह बहुत प्यारी लड़की है, सुंदर है। लेकिन बस इतना ही... वह एक अच्छी दोस्त है।"

 

इब्राहिम जल्द ही फिल्म 'सरजमीन' में नजर आएंगे। इसमें वह काजोल और साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। अपनी पहली फिल्म की सफलता के बाद इब्राहिम को अपनी दूसरी फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं। पलक तिवारी आगामी फिल्म 'भूतनी' में नजर आएंगी। इसमें संजय दत्त और मौनी रॉय मुख्य भूमिका में हैं।
Dakhal News 15 April 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.