रणदीप हुड्डा ने 'रंग दे बसंती' ठुकराने के बाद अब किया पछतावा
mumbai, Randeep Hooda ,
राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'रंग दे बसंती' भारतीय सिनेमा की सबसे प्रभावशाली और यादगार फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस फिल्म में आमिर खान, आर. माधवन, कुणाल कपूर, सोहा अली खान, सिद्धार्थ और शरमन जोशी जैसे दिग्गज कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों को प्रभावित किया था। हाल ही में अभिनेता रणदीप हुड्डा ने एक दिलचस्प खुलासे में बताया कि 'रंग दे बसंती' में उन्हें भी एक किरदार की पेशकश की गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके।  


 

रणदीप हुडा फिलहाल फिल्म 'जाट' में नजर आ रहे हैं। उन्होंने सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर की है। इस मौके पर एक इंटरव्यू में रणदीप ने फिल्म 'रंग दे बसंती' का जिक्र किया। रणदीप हुड्डा ने कहा, "मुझे फिल्म 'रंग दे बसंती' में भगत सिंह का किरदार निभाने के लिए कहा गया था, लेकिन मैंने मना कर दिया। बाद में सिद्धार्थ ने वो रोल निभाया। अगर मैंने 'रंग दे बसंती' में काम किया होता तो मैं अब अलग तरह का काम कर रहा होता। उस समय इंडस्ट्री में मेरे दो ही परिचित थे। एक मेरी गर्लफ्रेंड और दूसरे राम गोपाल वर्मा। मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझसे कहा कि तुम्हें कोई छोटा-मोटा रोल नहीं करना चाहिए। फिर राम गोपाल वर्मा ने भी यह करने से मना कर दिया था। इस बारे में रणदीप ने कहा, राम गोपाल वर्मा ने मुझसे कहा, 'मैं तुम्हें डी में मुख्य भूमिका में लेने के बारे में सोच रहा हूं और तुम पोस्टर में आमिर के पीछे खड़े होना चाहते हो?'"

 

आगे रणदीप ने कहा, "मेरी जाट बुद्धि में अकड़ निकल आई और मैंने कहा, 'मैं आमिर के पीछे नहीं खड़ा होऊंगा।' ऐसा ही हुआ और मैंने 'रॉक ऑन' को भी इसी तरह के कारणों से छोड़ दिया। मैंने हमेशा थोड़े अलग तरह के फिल्ममेकर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ काम किया है, न कि इंडस्ट्री के अंदरूनी लोगों के साथ। शायद यही वजह है कि मेरी ग्रोथ धीमी रही। मैं सोचता था कि मैं ही काफी हूं और यही कला ही सब कुछ है लेकिन ऐसा नहीं है।"
Dakhal News 15 April 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.