घर से चल रहता था शराब का अवैध कारोबार
gwalior, Illegal liquor business ,run from home

ग्वालियर में कई जगह अपराधियों ने घरों से ही शराब का अवैध कारोबार चला रखा है  ... पुलिस ने ऐसे ही एक घर पर दविश दी और शराब का अवैध कारोबार करने वाले को पकड़ा  ...
 
 पुलिस अधीक्षक  धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो, अवैध शराब तथा अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में हजीरा पुलिस टीम को  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लाइन  नंबर  03 हजीरा में स्थित एक मकान में दो व्यक्ति मिलकर अवैध शराब का धंधा कर रहे हैं   ...  जिस पर से एडिशनल एसपी ने  सीएसपी महाराजपुरा  नागेन्द्र सिंह सिकरवार  ने पुलिस टीम के साथ दविश दी  ...  तो एक व्यक्ति घर के गेट के पास  बीयर  की कैन का   पैकेट लिये दिखा   ... जो पुलिस को देखते ही डिब्बे को  फैंककर  घर के अंदर की तरफ भाग गया   ...  पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो उक्त व्यक्ति सीडियों से ऊपर चढ़कर मकान के पीछे की तरफ छत से कूदकर गलियों में  फरार हो गया   ...  पुलिस टीम ने घर में रह रहे अन्य किरायेदारों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि भागने वाले व्यक्ति को यह मकान उसके दोस्त ने शराब बेचने के लिये दे रखा है और उसने किचिन में अवैध शराब का भंडारण करके रखा हुआ है। पुलिस टीम ने किचिन में जाकर देखा उसमें तीन प्लास्टिक के कट्टे  में 330 क्वाटर प्लेन देशी शराब के रखे मिले। किचिन में रखे फ्रिज को खोलकर देखा तो उसमें किंग फिशर  के 25 कैन, बोल्ट बीयर  के 56, ब्लैक फोर्ट  बीयर की 21 कैन भरी हुई मिली तथा किचिन के पटिये पर अंग्रेजी शराब रायल चेलेंज शराब की बोतलें मिलीं  ...  

Dakhal News 6 April 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.