
Dakhal News

कहने को एक अप्रेल से धर्मिक नगर ओंकारेश्वर शराबबंदी के साथ ही पॉलीथिन मुक्त हो गया है ... लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नहीं हुआ है ... चोरी छुपे जम के शराब भी बिक रही है और जगह -जगह पॉलीथिन के कारण गंदगी के ढेर भी नजर आ रहे हैं ...
बाबा ओंकारे की नगरी में शराबबंदी के पहले ही दिन शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया और परिक्रमा मार्ग स्थित एक बाबा जी की कुटिया पर पत्थर बरसाए
... इससे बाबा बुरी तरह घायल हो गए ... वे थाने में एफआईआर दर्ज करने पहुंचे तो एक शराबी कुल्हाड़ी लेकर मारने आया ... खून से लथपथ लाल बाबा पुलिस थाने रिपोर्ट लिखाने पहुंचे ... पहले सुनिए इन बाबा जी की बात ..
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने ओंकारेश्वर समिति 17 तीर्थ स्थान पर 1 अप्रैल से शराबबंदी तो लागू कर दी ... लेकिन चोरी छुपे शराब की बिक्री चल रही है ... लोग भी जगह जगह नशे में नजर आ रहे हैं ... ये लोग भी मानते हैं शराब बंदी होना चाहिए .. परंतु धरातल पर आबकारी विभाग पुख्ता कार्रवाई नहीं कर रहा है ... वहीं थाना प्रभारी आलोक सिंधिया ने बताया की थाने में पुलिस बल की कमी होने के कारण और मंदिर में वीआईपी ड्यूटी होने के कारण हमारे पास पुलिस बल की कमी है और शराब बंद करवाना आबकारी विभाग का कार्य है ... मामला जो भी अभी तो इस धर्म नगरी में शराब जमकर बिक रही है ...
तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर को पॉलीथिन मुक्त भी कर दिया गया है ... लेकिन अब भी लोगों को सामान पॉलीथिन में दिया जा रहा है ... जगह जगह गंदगी के ढेर हैं जहाँ कचरे में पड़ी पन्नी की थैलियां सिस्टम को मुँह चिढ़ा रही हैं ... ओंकारेश्वर में सभी वार्डों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है नगर पंचायत कर्मचारी द्वारा सभी दुकानों पर जा जाकर यह बताया जा रहा है कि प्लास्टिक पन्नी का उपयोग नहीं करना है। .. लेकिन इसके बावजूद फिलहाल कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है ...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |