Dakhal News
19 January 2025वरिष्ठ टीवी पत्रकार डॉ. संदीप सेठ ने ‘जी मीडिया’ (Zee Media) के साथ मीडिया में अपने नए सफर की शुरुआत की है। उन्होंने इस समूह के हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ (Zee News) में बतौर इनपुट एडिटर जॉइन किया है। डॉ. संदीप सेठ को मीडिया में काम करने का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है। ‘जी न्यूज’ जॉइन करने से पहले वह ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) में नेशनल एडिटर (असाइनमेंट) के पद पर कार्यरत थे। पूर्व में वह ‘आजतक’, ‘रिपब्लिक नेटवर्क’ और ‘इंडिया टीवी’ में लंबे समय तक काम कर चुके हैं।
‘रिपब्लिक भारत’ और ‘टीवी9 भारतवर्ष’ की लॉन्चिंग टीम में भी वह शामिल रहे हैं। डॉ. संदीप सेठ की इंटरनेशनल अफेयर्स (खासकर-पाकिस्तान, बांग्लादेश औऱ भारत से संबंधित दूसरे देशों) पर अच्छी पकड़ है। डॉ. संदीप सेठ की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। ‘दिल्ली विश्वविद्यालय’ से उन्होंने इतिहास में ग्रेजुएशन व पोस्टग्रेजुशन करने के बाद यहां से पत्रकारिता में दो साल का पीजी डिप्लोमा किया है। इसके बाद उन्होंने हरियाणा में हिसार स्थित ‘गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी’ से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारिता में पीएचडी की हुई है। समाचार4मीडिया की ओर से डॉ. संदीप सेठ को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
Dakhal News
11 December 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|