Dakhal News
19 January 2025साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। एक्ट्रेस अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड एंथनी थैटिल के साथ सात फेरे लेने के लिए तैयार हैं। कपल 12 दिसंबर को गोवा में शादी के बंधन में बंध जाएगा। अब शादी से पहले, होने वाली दुल्हन की प्री-वेडिंग फंक्शन की एक तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो रही है। इस फोटो में कीर्ति ड्रेसिंग टेबल पर बैठी हैं और तैयार हो रही हैं। कीर्ती आने वाले 25 दिसंबर को वरुण धवन के साथ बेबी जॉन में नजर आएंगी। कीर्ती को ड्रेसिंग गाउन में देखा जा सकता है जहां पीछे उनके घर का नाम 'किट्टी' लिखा हुआ है। तस्वीर को उनकी एक दोस्त ने शेयर किया था जिसपर कैप्शन लिखा था, “हम आ रहे हैं!! पागलपन शुरू होगा।"
कीर्ती और एंटनी पिछले 15 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अभी कुछ समय पहले 27 नवंबर को ही कीर्ती ने तस्वीर शेयर कर एंटनी के साथ अपना रिश्ता कंफर्म किया था। इस तस्वीर में दोनों आसमान की तरफ देख रहे हैं। हालांकि दोनों का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा क्योंकि इनकी पीठ कैमरे की तरफ है। आसपास आतिशबाजी हो रही है और पटाखे जल रहे हैं। कीर्ति ने कैप्शन में लिखा, '15 साल हो गए और अभी भी जारी है....हमेशा से ही एंटनी और कीर्ति साथ थे।'
Dakhal News
11 December 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|