Dakhal News
26 December 2024‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) ने सौरव अधिकारी को अपने बोर्ड में नॉन एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर कैटेगरी में एडिशनल डायरेक्टर के रूप में शामिल किया है। उनकी नियुक्ति कंपनी की कॉर्पोरेट गवर्नेंस को और सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इस पद पर उनकी नियुक्ति ‘जी’ के बिजनेस ऑपरेशंस और दीर्घकालिक स्ट्रैटेजी को मजबूती प्रदान करेगी।
सौरव अधिकारी के पास कॉर्पोरेट जगत में काम करने का करीब चार दशक का अनुभव है। वह टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और बिजनेस डेवलपमेंट के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता के लिए जाने जाते हैं।एचसीएल में वर्ष 2000 से 2019 के दौरान अपने लगभग दो दशक के सफर में उन्होंने कई लीडरशिप भूमिकाएं निभाईं और एचसीएल की स्टार्टअप एंटरप्राइज नेटवर्किंग फर्म के संस्थापक अध्यक्ष (Founding President) के रूप में कार्य किया।
उनके पास यूनिलीवर में कई वरिष्ठ ग्लोबल लीडरशिप और कार्यकारी भूमिकाओं का अनुभव है। उन्होंने पेप्सिको में वाइस प्रेजिडेंट और ग्रुप SEB में सीईओ (इंडिया बिजनेस) के रूप में भी काम किया है।‘Indus Tech Edge Fund’ के फाउंडर और सीनियर पार्टनर के अलावा वह भारत में सूचीबद्ध कंपनियों ‘Goodricke Group Limited’ और ‘Accelya Solutions India Limited’ के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित यूके की कंपनी ‘Bridgeweave Limited’ के बोर्ड मेंबर में भी हैं।
Dakhal News
29 November 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|