Dakhal News
26 December 2024छतरपुर में आपसी विवाद के बाद पति पत्नी ने आत्मघाती कदम उठाया और जहरीला पदार्थ खा कर दोनों ने जान दे दी वहीँ एक अन्य घटना में पत्थर खदान में डूबने से 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई.
पति -पत्नी मे विवाद के बाद दोनो ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे पति -पत्नी दोनो की मौत हो गई विवाद का कारण पति की शराब और जुआं खेलने की लत थी पति घर पर रखे पैसे शराब और जुए में उडाना चाहता था इसी वजह से दोनों में विवाद हुआ पुलिस इस मामले की जांच मे जुटी है ये घटना लवकुशनगर थाना के मिढ़का गांव की है.
जिले की सबसे बड़ी मंडी क्रेशर से पत्थर का उत्खनन होता है लेकिन इन खदानों में कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं है उत्खनन करने के बाद खदानों को इसी तरह से छोड़ दिया जाता है इस खदान के पास से 16 वर्षीय महेश प्रजापति घर से खेत पर जा रहा था तभी पैर फिसलने से वह खदान में गिर गया और उसकी मौत हो गई.
Dakhal News
8 November 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|