
Dakhal News

पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कैमरन ने कहा- मैं विराट कोहली का फैन हूं. उनकी लीडरशिप क्वालिटी शानदार है .कैमरन से उनके फेवरेट क्रिकेटर को लेकर सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा- जब मैं बड़ा हो रहा था तो मुझे भारत के बिशन सिंह बेदी काफी पंसद थे. इसके बाद मुझे राहुल द्रविड़ की भी बल्लेबाजी काफी पसंद थी. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जमाया था . मुझे यह काफी अच्छे से याद है. कैमरन ने विराट कोहली को शानदार खिलाड़ी बताया. उन्होंने कोहली को लेकर कहा कि- आप देख सकते हैं इस समय बेन स्टोक्स जिस तरह से हमारी इंग्लैंड टीम की कप्तानी करते हैं, उसी तरह से कोहली की भी कप्तानी रही थी. इन दोनों ने मैदान पर शानदार लीडरशिप दिखाई है. विराट कोहली इस समय भारत और न्यूजीलैंड के साथ हो रही सीरीज में भाग ले रहे हैं. जबकि बेन स्टोक्स पकिस्तान के साथ हो रही सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे हैं. कैमरन ने भारतीय मूल के ब्रिटिश खिलाड़ियों को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा- हाल के समय में हमने भारतीय मूल के बेहतरीन ब्रिटिश खिलाड़ियों का टैलेंट देखा है.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |